मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान शहर में न गरीबी नजर आएगी और न ही गंदगी। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास मकानों की दीवारों पर रंग रोगन कराया है। वहीं गरीबों की झोपड़ियों को उजाड़ दिया गया है। कुछ को पर्दे से ढंका दिया गया है।
झोपड़ियों को पर्दे से ढका गया- फोटो
कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर प्रशासन ने मंगलवार को कोठी मीना बाजार के आसपास अस्थायी रूप से झोपड़ियां डालकर रहे गरीबों को उजाड़ दिया। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
कोठी मीना बाजार मैदान में, रावत पेट्रोल पंप की ओर, डाइट परिसर की ओर और नगर निगम के हॉस्पिटल (गरीब खाने) की ओर बड़ी संख्या में बेघर बेसहारा लोग झोपड़ियां डालकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोठी मीना बाजार मैदान में निवास करने बंजारे समाज के तंबू डेरे तो वहां सभा की तैयारियों के साथ ही हटा दिए गए थे।
मंगलवार को चले संयुक्त अभियान में आसपास की झोंपड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के पीड़ितों के कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय तक नहीं दिया। यदि पहले बता दिया होता तो वे स्वयं अपना सामान हटा लेते। वहीं मैदान से दूर की कुछ झोपड़ियों को पर्दे से ढंक दिया गया है। वहां पुलिस बल तैनात रहेगा।
दीवारों की पुताई की-फोटो
पुलिस चौकी के पास पेड़ पौधे बेचने को वालों को हटाने की कवायद की जा रही है। वहीं कुछ नर्सरी संचालकों को छोड़ दिया गया है। दरअसल उन्हें ताकीद की गई है। वे काम बंद रखेंगे। प्रशासन वहां पर्दा लगाएगा। पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं आसपास बने मकानों की दीवारों पर पुताई कर दी गई।