मो० तौफीक/मिल्लत टाइम्स: सीतामढ़ी में हुए दंगे तथा मोब लिंचिंग में एक 80 वर्षीय वृद्ध जैनुल अंसारी की निर्मम हत्या कर आग मे जला दिया गया था इस बड़ी घटना पर विकास बर्मन के द्वारा मुजरिम पर कोई कार्रवाई ना करने पर सीतामढ़ी के लोगों में काफी गुस्सा बना हुआ था
लोगों ने इनकी ट्रांसफर की मांग कर रहे थे बिहार अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम बिहार सीतामढ़ी जिला में आए थे एक प्रोग्राम में भाग लेने तो लोगों ने उन पर भी अपना गुस्सा दिखाया था और लोगों ने दंगाइयों पर तुरंत कार्रवाई करने का करने की मांग की थी
क्या है पूरा मामला
20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के टाइम में दंगा हो गया था दो समुदायों के बीच काफी जान माल का नुकसान हुआ था लेकिन दंगाइयों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी वहीं बेकसुरो को अरेस्ट कर लिया गया
आपको बता दें कि उसी दिन एक 80 वर्षीय जैनुल जैनुल अंसारी की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या कर जिंदा जला दिया गया था हद तो यह हो गई कि सीतामढ़ी के एसपी विकास वर्मन ने अभी तक जैनुल अंसारी की हत्या का fire तक दर्ज नहीं की है तभी से वहां के लोगों का गुस्सा लगातार देखने को मिल रहा था और लोग बिहार सरकार से एसपी के ट्रांसफर की मांग कर रहे थे और मुजरिम के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे
आपको बता दें कि जैनुल अंसारी की मोब लिंचिंग के मामले पर सबसे पहली रिपोर्टिंग मिल्ल्त टाइम्स ने 12 मिनट की वीडियो बनाकर की थी जिस पर पटना क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेज दिया था, उस नोटिस मे उन्होंने मुतालबा क्या था कि आप इस वीडियो को हटा दें