शेरशाहबादी समाज के महिलाओं के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वेबिनार आयोजित

नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर “शेरशाहबादी एजुकेशनल डायलॉग फ़ोरम” की और से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो• मुजीबुर रहमान जेएनयू, डॉ. सीमा तबस्सुम पीएमसीएच, रज़िया अशफाक अलुमनी जेएनयू , शाहनवाज़ हैदर सेक्शन ओफिसर मानू, मुश्ताक़ नदवी शिक्षक, फ़रीदा आयशवी शिक्षका, राहत परवीन पीएचडी स्कालर समेत सेंकड़ो शेरशाहबादी समाज के लोग शामिल हुए।

इस प्रोग्राम के आयोजक सबनवाज़ अहमद छात्र जामिया, मोहम्मद असलम अलम्नाई जामिया, डॉ. फ़िरोज़ आलम थे.
वक्ता प्रो. मुजीबुर्रहमान ने कहा हमारे समाज के महिलाओं की पिछड़ेपन की असल वजह शिक्षा है. इसे दूर करने के लिए सोशल मूवमेंट चला कर महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए शेरशाहबादी के इतिहास में पहली बार महिलाओं के शिक्षा के मुद्दे पर प्रोग्राम का आयोजन हुआ इस तरह का प्रोग्राम होते रहना चाहिए.

डॉ. सीमा तबस्सुम ने बताया की मैं बहुत मुश्किल से यहाँ तक पहुँची हूँ लेकिन मैं अपने समाज की महिलाओं के लिए काम करूँगी “शेरशाहबादी एजुकेशनल डायलॉग फ़ोरम” का यह पहल सराहनीय है।

वही रजिया अश्फ़ाक और राहत परवीन ने अपने पढ़ाई के दौरान हुए संघर्ष को साझा किया और समाज के महिलाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का ज़िक्र किया। साथ ही प्रोग्राम के आख़िर में सवाल जवाब का सिलसिला भी चला जिसमें काफ़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण राय व्यक्त किया।

फ़ोरम के संस्थापक सदस्य सबनवाज अहमद ने प्रोग्राम का संचालन किया। डॉ फ़िरोज़ आलम और मो. असलम ने सभी का शुक्रिया अदा किया और इस तरह के प्रोग्राम को आगे भी आयोजित करने का संकल्प लिया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com