कांग्रेस ने कसा तंज
पांचाल के इस पुराने ट्वीट को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी रि-ट्वीट कर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है, ‘हम जानते हैं ट्वीट पुराना है, लेकिन गौर फरमाने योग्य तो है ही।’ मध्य प्रदेश कांग्रेस की अधिकारिक साइट पर भी इस मसले पर खूब चुटकियां ली गई हैं। एमपीसीसी की ऑफिशियल साइट पर तुषार की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस ने कहा है,
‘योगी के बाद अब शिवराज,
कमजोर करेंगे मोदीराज।’
नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स ) मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल हो गयी है शिवराज सिंह चौहान सरकार में सोमवार को हुई एक ओएसडी की नियुक्ति सुर्खियों में है। क्योंकि जिस को ओएसडी बनाया गया है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खिल्ली’ उड़ाने का आरोप है। ओएसडी बनाये गये शख्स का मोदी की खिल्ली उड़ाता एक पुराना ट्वीट मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
मध्य प्रदेश सरकार में ओएसडी बनाये गये इस शख्स का नाम तुषार पांचाल है। तुषार अंधेरी वेस्ट, मुंबई के निवासी हैं। तुषार, वॉर रूम कम्युनिकेशन के एक्सपर्ट हैं। वे देश की बड़ी कम्युनिकेशन कंपनियों में काम भी कर चुके हैं। तुषार पांचाल की नियुक्ति विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) की हैसियत से मुख्यमंत्री सचिवालय में की गई है।
कांग्रेस ने कसा तंज
पांचाल के इस पुराने ट्वीट को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी रि-ट्वीट कर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है, ‘हम जानते हैं ट्वीट पुराना है, लेकिन गौर फरमाने योग्य तो है ही।’ मध्य प्रदेश कांग्रेस की अधिकारिक साइट पर भी इस मसले पर खूब चुटकियां ली गई हैं। एमपीसीसी की ऑफिशियल साइट पर तुषार की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस ने कहा है,
‘योगी के बाद अब शिवराज,
कमजोर करेंगे मोदीराज।’
इस टिप्पणी के साथ प्रदेश कांग्रेस ने यह भी कहा है- ‘शिवराज ने मोदी के खिलाफ छेड़ी जंग, मोदी के घोर विराधी को बनाया ओएसडी।’ कांग्रेस यही नहीं थमी। उसने आगे कहा है, ‘सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने, उनके कद को छोटा करने और बीजेपी के सिद्धातों पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को शिवराज ने अपना ओएसडी बनाया है।’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नये OSD , मीडिया सलाहकार के उच्च विचार….?
इससे शिवराज जी का मोदी प्रेम साफ़ झलक रहा है….? pic.twitter.com/x0u9oAeBkx
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 7, 2021
पांचाल की निुयक्ति पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि क्या शिवराज सिंह चौहान को ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि इससे शिवराज का मोदी प्रेम साफ झलक रहा है।