ढाका फैन क्लब की नई पहल , “नेकी की दीवार” का हुआ शुभारंभ

ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब एवं बेसहारा लोगो तक कपड़ा मुहैया कराने हेतु ढाका फैन क्लब के द्वारा
“नेकी की दीवार” का शुभारंभ आज से गांधी चौक ढाका स्थित पत्रकार भवन के नीचे हुआ। । जिसका उदघाटन ढाका थानाध्यक्ष श्री अभय कुमार एवं नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शमशेर आलम जी के द्वारा किया गया।
इस नेकी की दीवार के अंतर्गत जिसके पास आवश्यकता से अधिक कपड़ा है वो यहां दान कर सकते हैं। और वैसे बेसहारा, गरीब जिसके पास कपड़ा नहीं है वो इस “नेकी की दीवार” से ले सकते हैं।
इस अवसर पर ढाका फैन क्लब के संस्थापक अब्दुल रहमान ने ढाका वासियो से अपील की है के अगर आपके घरों में आवश्यकता से अधिक कपड़े जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं वो सभी इस नेकी की दीवार को दान कर दें। ताकि यहां से जरूरतमन्द लोग को इस ठंड में मुनासिब कपड़ा मिल सके।
अवसर इस पर इक़बाल सिद्दीकी, आरिफ सेराज ईशा, ज्याउल्लाह शैख़, ज़ाहिद यूसुफजई, अरशद खान, वलीउल्लाह खान, तबरेज़ आलम, मो0 इक़बाल, कमरे आलम, सोहैल अहमद, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

  1. बिहार डेस्क से फजलूल मोबीन की रिपोर्ट 
SHARE