जंग-ए-आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानी थे मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी

हिन्दू पानी-मुसलमान पानी की साजिश को नाकाम कर दिया था गोरों के खिलाफ फतवा : उस्मान रहमानी

लुधियाना, 2 सितम्बर (मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट) : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लुधियाना से राष्ट्रीय नायक मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी की आज 64वीं बरसी के मौके पर ऐतिहासिक जामा मस्जिद में स्वतंत्रता संग्राम की पार्टी मजलिस अहरार इस्लाम की ओर से क़ुरान शरीफ पढ़ कर दुआ के साथ उन्हे श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर संबोधन करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी भारत की जंग-ए-आज़ादी के वह नायक हैं जिन्होंने अंग्रेज साम्राज्य की जड़े हिला दी थीं। मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में 14 साल जेल काट और अंग्रेजों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर हिन्दू पानी और मुस्लिम पानी के मटके लगवा कर रची गई साजिश के खिलाफ ऐलान करते हुए पेशावर तक सभी मटके तुड़वा दिए और इस जुर्म में जेल भी काटी और देश के लोगों को समझा दिया कि एक ही पानी पीकर अंग्रेजों की साजिश को नाकाम बनाना है।

नायब शाही इमाम ने कहा कि यह मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवीं ही थे, जिन्होंने जालिम अंग्रजों की परवाह ना करते हुए शहीद-ए- आजम भगत सिंह के परिवार, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, पंथ रत्न मास्टर तारा सिंह, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय, नामधारी सतगुरु प्रताप सिंह, सय्यद अताउल्लाह शाह बुखारी का हमेशा साथ दिया। यह मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ही थे जिन्होंने 1947 में देश के विभाजन को अस्वीकार करते हुए पाकिस्तान की स्थापना की विरोधता की और फिर पाकिस्तान जाने की बजाए भारत में रहने को उचित समझा। नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान ने बताया कि भारत की जंगे आज़ादी का पहला फतवा भी आपके दादा जान मौलाना शाह अब्दुल कादिर लुधियानवी ने 1857 में दिया था और लुधियाना से अंग्रजों को मार भगाया था। उन्होंने कहा कि आज इस महान स्वतंत्रता सेनानी की बरसी के अवसर पर हम जहां उनके लिए दुआ करते हैं वहीं इस बात का फिर से प्रण करते हैं कि बहुत कुर्बानियों के बाद आज़ाद करवाए गए अपने इस भारत देश में एकता भाईचारे के लिए काम करते हुए देश के विकास में योगदान डालते रहेगें।

: महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी की बरसी के अवसर पर उनके लिए दुआ करवाते (उनके पौत्र व हम नाम) शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं व अन्य।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity