मो नसीम अंसारी (मिल्लत टाइम्स,दरभंगा)
दरभंगा मे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने पर महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि अभी का समय नगर वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि अभी भी हम अपने आपको संक्रमित होने से नही रोक पाते हैं तो पिछले लगभग चार महीनो का किया हुआ संयम बेकार हो जाएगा और स्थिति विकराल रुप ले लेगी। महापौर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने अपने घरों पर ही रहें। अत्यावश्यक होने पर ही मास्क पहनकर कहीं निकलें। आज के तिथि मे मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अत्यावश्यक है। महापौर ने आज जारी किए गये प्रेस विज्ञप्ति मे कहा है कि दरभंगा शहर मे जिस गति से संक्रमित लोगों की संख्या मे वृद्धि हो रही है उसको रोकने के लिए कुछ दिनो तक कंप्लीट लॉकडाउन का होना अति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि इस आशय का प्रस्ताव हमने कल जिलाधिकारी के साथ बैठक मे दिया भी था। हम फिर से एकबार जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि शहर मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जायें। साथ ही नागरिकों से भी विनम्र निवेदन है कि अपने जान की कीमत को समझें और सामने वाले की भी। घर मे रहकर इस विपरीत समय का सामना करें।