मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में‌ शैक्षणिक सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

हैदराबाद स्थिति मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (Maulana Azad National Urdu University) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए विभिन्न पाठक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई, पॉलीटेक्निक, पूर्वस्नातक, स्नातक, परास्नातक के साथ शोध के पाठक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पाठक्रम में प्रवेश के लिए के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न निर्धारित है।

JEE Mains और NEET परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा

विभिन्न पाठक्रमों में प्रवेश दो तरीकों से दिया जाएगा। कुछ पाठक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। जबकि, कुछ पाठक्रमों में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। मेरिट आधारित पाठक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है। जबकि, प्रवेश परीक्षा आधारित पाठक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2020 है।

उम्मीदवार पाठक्रम, शुल्क, सुविधा सहित अन्य की अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.manuu.ac.in देखें।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity