लाॅक डाउन के बिच फासिस्ट बर्बरता जारी,फाशिज़म के विरुद्ध 10 मई को 11 बजे से होगा पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया का ग्राउंड काॅन्फ्रेंस

प्रेस विज्ञप्ति पटना
इस समय पुरा देश और पुरी दुनिया क्रोना से देश और दुनिया को जीत दिलाने के लिए खुद से नज़र बंद हो चुकी है। यहां तक कि सभी शैक्षणिक संस्थानों की गतिविधियों को भी रुक गई हैं। न्यायालय की गतिविधियों को भी महदुद रखा गया है।
इन बातों का इजहार पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सनाउल्लाह ने किया और उन्होंने कहा कि जनता इस जंग में किसी भेदभाव के सरकार का पुरा साथ दे रही हैं मगर अफसोस का मुक़ाम ये है कि सरकार ने इस बीच बेशर्मी के साथ जनता में से उन लोगों को जो उनके विचारधारा और पालीसी से इखतिलाफ रखतें हैं और खासकर विद्यार्थी समुह और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाना प्रारंभ कर दिया है।

लाॅक डाउन के प्रारंभ में ही जामिया स्कालर *मिरान हैदर* की गिरफ्तारी से शुरू हुआ ये सिलसिला जामिया के कइ विद्यार्थी के साथ (जे एन यू) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भी कई विद्यार्थी को निशाना बना चुका है। जामिया की ही विद्यार्थी *सफुरा जरग़र* जोकि महिना की गर्भवति थीं उन्हें भी मानव अधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और ये सिलसिला अभी भी जारी है तो वहीं दिल्ली पुलिस ने इस वजह कर के उनके द्वारा की जा रही अवेध गिरफ़्तारीयों व दिल्ली दंगा में उनकी नाकामी और शिकायतों पर अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया था परन्तु एक फेसबुक पोस्ट का से बुंयाद बहाना बना आयोग के चेयरमैन *जफरुल इसलाम ख़ान* साहब पर जोकि एक कानूनी पद पर होने के साथ-साथ दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रौशन करने वाले बूध्धिजिवियों में से एक है पर देशद्रोह जैसा सिंगीन आरोप लगा दिया गया है

जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक कर्तव्य है परन्तु अभी है कि पुरे भारत की सेकुलर जनता मज़बूती के साथ अविलंब जफरुल इसलाम ख़ान साहब के साथ लाॅक डाउन के बीच हो रही फासिस्ट ताकतों के खिलाफ हो जाएं। मोहम्मद सनाउल्लाह ने बताया कि इस मुद्दे के तहत आने वाले 10 मई को सुबह 11 बजें से पाॅपुलर फ्रंट आफ इंडिया की तरफ से एक अहम आॅन लाईन जनसभा होने जा रहा है उन्होंने सभी सेकुलर जनता और खासकर मुसलमानों से अपील किया है कि इस आॅनलाईन जनसभा का हिस्सा ज़रुर बनें जिसे फ्रंट के फेसबुक पेज //Popular Front of India Official पर और अन्य आॅनलाईन वेबसाईट पर दिखाया जाएगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity