लुधियाना 4 अप्रैल (मेराज़ आलम ब्यूरो) शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी और इनके परिवार को आज उस समय एक बड़ा सदमा पहुंचा जब बीती रात 9 बजे उनके पौत्र मुहम्मद ज़ैद (9) का सी एम सी अस्पताल में निधन हो गया, ज़ैद के पिता मुजाहिद तारिक़ लुधियानवी ने बताया कि बीते तीन महीने पहले अचानक बुखार न उतारने पर जब फुल बॉडी चेकअप करवाया गया तो यह पता लगा कि बच्चे को सिर में ट्यूमर है , बच्चे के ताया नायब शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी , मुहम्मद मुस्तकीम अहरार के अनुसार देर रात दो बजे क़ब्रिस्तान सोफियान सिविल लाइन में मुहम्मद ज़ैद उर्फ शाह अब्दुल्लाह लुधियानवी को नम आंखों से सपुरद ए ख़ाक़ किया गया,