पूंजीपतियों वाले लोग आगे आकर गरीब मजदूरों की मदद करें सनाउल्लाह अंसारी

(मेराज़ आलम ब्यूरो):लुधियाना अमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्षता में भैमिया खुर्द कृष्णा नगर जमालपुर में गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया जिसमें 5 किलो चावल 5 किलो आटा 2 किलो आलू 2 किलो प्याज 1 किलो दाल 1 किलो चीनी 1 किलो तेल और मसाला भी दिया गया अमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी ने देशवासियों से अपील की है कि जो मालदार लोग हैं वह गरीबों की मदद करें ऐसे बुरे वक्त में जहां पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ सरकार और समाजसेवी को मिलकर काम करना होगा और गरीब परिवारों को मजदूरी करने वाले और देहारी दार मजदूरों को राशन खाना उपलब्ध करवाएं देश के सभी मालदार भारतीय अगर गरीबों की मदद करना शुरू कर दे तो देशभर में एक भी गरीब आदमी भूखा नहीं रहेगा

वही सनाउल्लाह अंसारी ने कहा गरीब परिवारों को राशन देते हुए किसी को फोटो खिंचवाने का शौक नहीं है लेकिन इससे प्रभावित होकर और भी समाज के लोग आगे आएं यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं अगर हर वर्ग के लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर गरीबों और मजदूरों की मदद करें तो पूरे देश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सो सकेगा इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और भूखों को खाना खिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता

इस मौके पर मौजूद प्रधान सनाउल्लाह अंसारी प्रधान किताब अल रहमान इरशाद आलम जनरल सेक्रेटरी जमशेद अंसारी मंजूर आल इब्राहिम अली समीम उल्ला सरफे आलम सचिन कुमार अब्दुल मन्नान अब्दुल शमीम पिंकी कौर कविता राशि आदि मौजूद रहे

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity