मेराज़ आलम ब्यूरो:लुधियाना अम्बर रज़ा ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन के पंजाब इंचार्ज ने पंजाब से पलायन कर रहे प्रवासियों से कहा कि आप कहिना जाएं आप को सारी जरूरत की चीज़ें मुहैया कराई जाएंगी सरकार और जिला प्रशासन 24 घंटे हर मुमकिन कोशिश करने और मजदूर और गरीब परिवारों तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं आने वाले दिनों में किसी भी गरीब परिवार और मजदूरों को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं आने दिया जाएगा वहीं हर वर्ग के समाजसेवी भी सेवा करने में पीछे नहीं हैं मजदूरों को सब्र और धीरज से काम लेना होगा पलायन करना मसले का कोई हल नहीं है
तमाम मजदूर संगठनों ने पलायन करने वाले मजदूरों से अपील की है कि पंजाब में किसी भी मजदूर को किसी भी प्रकार का खाने पीने का कोई दिक्कत नहीं आने दिया जाएगा वहीं प्रशासन ने मकान मालिकों को एलानिया तौर पर कह दिया गया है के किराएदार मजदूरों को किराए के लिए परेशान न किया जाए गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबर रजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर जगह जगह पर गुरुद्वारों में और सड़कों पर जो सिख समुदाय के लोग भूखों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं
वह सराहनीय है और हर वर्ग को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए और आश्वासन देना चाहिए इसी बीच अंबर रजा ने अपने सदस्यों के साथ घर-घर जाकर एक एक सदस्य को राशन देने का काम किया है कि किसी प्रकार का भीर इकट्ठा ना किया जाए और सोशल डिस्टेंस बनाए रखा जाए ताकि कोरोनावायरस लर रहे देशवासियों को सफलता हासिल हो सके इस इस कार्य में शामिल हुए नूर हसन मोहम्मद इकराम मुर्तुजा सद्दाम सादिक रफीक आलम अनुसार इस राजुल अंसारी का अंबर रजा ने शुक्रिया अदा किया