काले कानून की समाप्ति तक आंदोलन जारी रखेंगे : चन्द्र शेखर
लुधियाना (मेराज़ आलम ब्यूरो) : 27वें दिन के आंदोलन में भीम आर्मी के संचालक चंद्रशेखर आजाद का लुधियाना शाहीन बाग पहुंचे पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी व उनके साथियों ने स्वागत किया। चन्द्र शेखर ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप की ओर से लुधियाना में शाहीन बाग अंदोलन शुरू करना एक कदम है। उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी सरकार के काले कानून के खिलाफ जो आंदोलन चल रहा है वह समाप्ति तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर ने हमें सविधान में यह हक दिया है कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज़ उठाऐ। शेखर ने कहा कि सच्चाई की आवाज उठाते हुए जब भी मुझे जालिम सरकार जेल भेजती है तो बाबा साहेब का यह सविधान मुझे आजादी दिलवाता है। उन्होंने कहा किमें बधाई देना चाहता हूं देश के सभी मुसलमान भाईयों को जो हर एक भारतीय की नागरिकता को बचाने के लिए और बाबा साहिब डा. अंबेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए आज इतने बड़े आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। रावण ने कहा कि लुधियाना में चलने वाले शाहीन बाग में कल से उनकी पार्टी और दलित समुदाय की माताएं, बहने-बेटियां और नौजवान बड़ी संख्या में शामिल हुआ करेंगे।
इस अवसर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का स्वागत करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि उनकी तरफ से संविधान को बचाने के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में हर एक भारतीय चन्द्र शेखर के साथ साथ है। नायब शाही इमाम ने कहा कि भारत के मुसलमान यहां के मूलनिवासी हैं और द्रविड़ों की संतान हैं, इस तरह हम और चन्द्र शेखर आजाद आपस में खून के रिश्ते के भाई हैं जिससे कोई ताकत तोड़ नहीं सकती। चन्द्र शेखर ने कहा कि दिल्ली और यूपी में पुलिस जो गुंडागर्दी कर रही है उसकी लिस्ट हम भी बना रहे हैं और समय आएगा जब इनको बाबा साहिब के संविधान के अनुसार दंड भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ वह धार्मिक दंगे नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों पर एक संयोजित हमला है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि भाजपा और आर.एस.एस. अब जितना मर्जी जोर लगा लें देश में लोग को धर्म के नाम पर लडऩे वाले नहीं हैं। इस अवसर पर