जालंधर, 28 फरवरी ( मेराज़ आलम ब्यूरो): भड़काऊ भाषण देकर दंगा करवाने वाले दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ आज मस्जिद ए कुबा (masjid-e-quba) खांब्रा से मुस्लिम एकता फ्रंट के प्रधान मजहर आलम की अध्यक्षता में भारी रैली निकाली गई और पुलिस कमिश्नर जलंधर के नाम डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री बलकार सिंह को मेमोरेंडम दिया गया और रविदास चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया और कपिल मिश्रा पर फौरन केस दर्ज करने की मांग की, मजहर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध मैं दिल्ली में रविवार (23 फरवरी) को जिस तरह से दिल्ली में मुस्लिम भाईचारे के साथ दहशतगर्दी का नंगा नाच किया गया वह किसी से छुपी हुई नहीं है इस पर सरकार सख्त सख्त एक्शन ले वरना मुसलमान सड़कों पर उतरकर अपना इंसाफ लेना जानती है, उन्होंने फौरन भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा पर केस दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग की।
एडवोकेट नईम खान ने कहा कि कपिल मिश्रा ने लोगों को सुनिश्चित तरीके से भड़काने के लिए बकायदा पहले ट्वीट किया, जिसके बाद मौजपुर चौक पर भीड़ इक्कठा हुई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। जिसके तहत अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है मजहर आलम ने मांग की है की दिल्ली पुलिस की जगह सेना पुलिस को शांति बहाली का काम सौंपा जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता काशिफ काजमी ने आरोप लगाया है कि कपिल मिश्रा की ओर से सुनिश्चित ढंग से दंगा भड़काने, शांति व्यवस्था भंग करने, सांप्रदायिक भाषण देकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है। शिकायतकर्ताओं ने कपिल मिश्रा के खिलाफ दंगा भड़काने और शांति भंग करने का मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवासी सेल पंजाब के वाइस चेयरमैन जब्बार खान ने कहा कि सत्ताधारियों की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करना लोकतंत्र का अटूट अंग है, लेकिन जरनल डायर की मानसिकता वाले लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शनों में आग लगवा कर सच्चाई का गला दबाना चाहते हैं।
वही शाहिना परवीन ने कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं वह जब विपक्ष में थे तो प्रदर्शन करना सही था और आज गलत हो गया। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं यह विश्व का इतिहास है कि जनअंदोलन को खत्म करने के लिए शडय़ंत्र और बल का प्रयोग करने के बावजूद सत्ताधारी नाकाम रहे है क्योंकि जनता की आवाज खुदा का फरमान होती है।
अयूब जोहरी ने कहा कि दिल्ली में पुलिस की तरफ से जिस तरह से दंगाईयों का साथ दिया गया वह बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भारत की धर्म निरपेक्षता को तोडऩे की कोशिश करने वालों को कामयाब नही होने देंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट नईम खान, जब्बार खान ,शाहिना परवीन, अयूब जोहरी, हाजी शमीम, नदीम सलमानी, शिवनगर नागरा से मोहम्मद नौशाद , वसीम थानवी सब्बन भाई ,गुड्डू ,करीम, हाजी शकील मुस्लिम कॉलोनी, याकूब ,जागीर ,अकबर ,अब्दुल ,हलीम ,गुलाब ,तौफीक ,रैना ,तबसबससुम परवीन, व अन्य मौजूद थे।,