जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह दूरस्थ व मुक्त अध्यन केंद्र का बहुत जल्द शुरू होगा वेबपोर्टल I
नई दिल्ली(25 नवम्बर/ प्रेस विज्ञप्ति)
वर्तमान समय मे विश्वविध्यालय एवं कॉलेज को कई अलग अलग प्रकार की चुनोतियों का सामना है I विशेष रूप से शिक्षा सुधार के (दबाव) प्रेशर समेत फीस मे बढ़ोतरी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं I एसे मे टेक्नोलोजी का शामिल होना बहुत लाभदायक है I यह बातें अर्जुन सिंह दूरस्थ व मुक्त अध्यन केंद्र के निर्देशक (शैक्षणिक) प्रोफेसर अहरार हुसैन ने कही I उन्होने कहा की टेक्नोलोजी का तेज़ी से बढ़ना दूरस्थ शिक्षा के लिए अतिलाभदायक है!
प्रोफेसर अहरार हुसैन ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया का अर्जुन सिंह दूरस्थ एवं मुक्त अध्यन केंद्र का बहुत जल्द वेबपोर्टल शुरू किया जाएगा I जामिया कि कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर जी भी मुक्त अध्यन केंद्र मे टेक्नॉलॉजी को प्रभावी बनाने कि ओर अग्रसर हैं I इनकी (हिदायत) दिशा निर्देश पर अर्जुन सिंह दूरस्थ एवं मुक्त अध्यन केंद्र बेहतर कार्य करने कि ओर अग्रसर है I
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह दूरस्थ एवं मुक्त अध्यन केंद्र की ओर से (इमरजिंग टेक्नॉलॉजी इन हायर एडुकेशन) के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिस पर प्रोफेसर हुसैन ने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर सयुंक्त निर्देशक, सह निर्देशक, एवं सभी सहायक निर्देशक सहित अन्य उपस्थित रहे I
मोहम्मद एहतेशामुल हसन,
सहायक निर्देशक
दूरस्थ व मुक्त अध्ययन केंद्र, जामिया,
मोबाइल:9873651628