शब ए बरात के अवसर पर घरों में करें इबादत :शाही इमाम पंजाब

लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद से ऑनलाइन किया जाएगा जलसा सीरत उन नबी का आयोजन

लुधियाना 8 अप्रैल (मेराज़ आलम ब्यूरो) : पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आज दिनांक 9 अप्रैल, 2020 को दिन गुजार कर आने वाली रात शबे बरात की मुकद्दस रात होगी। शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे करफियू को देखते हुए सभी मुसलमान भाई बहन अपने-अपने घरों में ही शबे बरात की मुकद्दस रात मनाए। शाही इमाम ने कहा कि अपने घरों में सारी रात इबादत करें, कुराने पाक की तिलावत करें, नफिल नमाज अदा करें और आज की रात क्योंकि अल्लाह ताला के दरबार में कबूलियत की रात है इसलिए पूरी दुनिया के लोगों को कोरोना से निजात के लिए विशेष दुआएं की जाएं। शाही इमाम ने कहा कि शबे बरात की मुकद्दस रात में अल्लाह तबारक वताला अपने बंदों को माफ फरमाते हैं और उनकी दुआएं कबूल की जाती हैं, दुनिया भर में कोरोना के कहर के बीच इस मुकद्दस रात का आना हम सब के लिए राहत और सुकून की बात है। उन्होंने कहा कि हर एक मुसलमान पर लाजिम है कि वह विश्व से कोरोना के खात्मे और सभी लोगों की तंदुरुस्ती और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं करवाएं। शाही इमाम ने कहा कि शबे बरात की इबादत से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके पड़ोस में रहने वाले किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति भूखा ना हो, जो भी जरूरतमंद है उसको अपनी हैसियत के मुताबिक मदद करें।

शाही इमाम के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि हर साल लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शबे बरात की रात को होने वाला जलसा सीरत उन नबी का आयोजन इस बार फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर ऑनलाइन किया जाएगा, जिसमें कारी मुहम्मद मोहतरम की तिलावत-ए-कुरान शरीफ होगी। कारी मुहम्मद इब्राहीम नाते रसूले पाक पेश करेंगे। नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी का विशेष संबोधन होगा व आखिर में शाही इमाम साहब दुआ करवाएंगे।

मुस्तकीम ने सभी लोगों से अपील की है कि वह रात 10 बजे से 12:30 बजे तक फेसबुक पेज शाही इमाम पंजाब पर जुड़कर इस जलसे में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। मुस्तकीम ने बताया कि 10 तारीख दिन शुक्रवार को शबे बरात के बाद एक दिन नफली रोजा रखा जाएगा।

लुधियाना के 46 जमाती पाए गए नेगेटिव
लुधियाना कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच पंजाब में तबलीगी जमात के सदस्यों की मेडिकल जांच चल रही है, लुधियाना शहर में विभिन्न राज्यों से आई हुई जमातों को पिछले दिनों राहों रोड इस्लामिया स्कूल में कवारांटेन किया गया है और सभी 46 जमतियों का लुधियाना सिविल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया और सभी जमात के सदस्य नेगेटिव पाए गए। क्लीन चिट पाए गए जमातियों के रहने के प्रबंधों का नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी व शाही इमाम पंजाब के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने जायजा लिया। इस अवसर पर राहों रोड मदनी मस्जिद के प्रधान मुहम्मद जमील ने बताया की सभी जमतियों को अलग-अलग कमरों में कवारांटेन किया गया है, शहर के लिए राहत की बात है कि सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।

मदनी मस्जिद राहों रोड पर जमातियों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेते हुए नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी, मुहम्मद जमील व अन्य।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity