अफ़साना ख़ातून ने जिसके लिए अपना धर्म और घर छोड़ा अब वो भी उसको छोड़ कर चला गया

हिन्दू लड़की का मुसलमान लड़के से और मुसलमान लड़की का हिन्दू लड़के से हिंदुस्तान में शादी करना एक फ़ैशन बन गया है.

लेकिन इसका अंजाम अक़्सर बहुत ख़राब होता है है और शादी के कुछ महीनों के बाद लड़कियों को पछताना पड़ता है एक ऐसी ही घटना बिहार के बेगूसराय में पेश आया है जहाँ एक मुसलमान लड़की ने एक हिन्दू लड़के के साथ इश्क़ किया उससे शादी की लेकिन अब वो इंसाफ़ की भीख मांग रही है.

वहीं लड़की ज़िला प्रशासन से इंसाफ़ की गुहार लगा रही है
अपनी दास्तान सुना रही है जिस हिन्दू लड़के से उसने शादी की थी वो उसपर ज़ुल्म कर रहा है उसके साथ मारपीट कर रहा है उसे अब बीबी बना कर रखने के लिए तैयार नही है

.
अफसाना खातून कल अपना दर्द लेकर बेगुसराय के sp अवकाश कुमार के जनता दरबार मे पहुँची और वहां उसने अपनी दर्द बयाँ किया अफ़साना खातून sp के दरबार मे बताया के मंसूरचक थाना के गांव तिनमुहनी के रहने वाले मो सबाउद्दीन की बेटी है

वो बेगूसराय ज़िला के बछवाड़ा गाँव मे पढ़ने जाती थी उसी समय सोनू कुमार साह नाम के एक लड़के के साथ उसकी मुलाकात हुई ये मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गईं
दोनों ने एक दूसरे का नम्बर लिया और उसके बाद एक दूसरे से बातचीत का सिलसिला जारी रहा whastapp पर चैटिंग लगातार जारी रही .

सोनू कुमार बछवाड़ा के गैस एजेंसी में काम करता था.
अफ़साना खातून और सोनू कुमार के बीच मोहब्बत परवान चढ़ा

उसके बाद सोनू ने शादी की इच्छा जताई कहा के हम दोनों शादी कर लेंगे और जीवन ख़ुशी से गुजारेंगे

अफ़साना खातून ने कहा के हम मुसलमान है और आप हिन्दू है इसलिए शादी मुमकिन नही है। मुसलमान में शादी का तरीका अलग है और हिन्दू रीतिरिवाज अलग है हमारे घर वाले भी इस रिश्ते को कुबूल नही करेंगे और निकाल बाहर करेंगे

सोनू कुमार ने अफ़साना की बात नही मानी और इसका मिलना जुलना पहले से ज़्यादा हो गया और सोनू कुमार के कहने पर अफ़साना खातून हिन्दू रीति रिवाज़ से शादी कर ली

सोनू कुमार के घरवाले ने इस शादी में शिरकत नही की और ना उनकी रज़ामन्दी शामिल थी इधर अफ़साना खातून के घर वाले भी इस रिश्ता के ख़िलाफ़ थे और किसी ने इसकी इज्जाजत दी और ना कोई इस शादी में शामिल हुआ.

शादी करने के बाद दोनों ने बछवाड़ा में ही कराये के एक मकान में रहने लगे

कुछ दिनों के बाद अफ़साना खातून गर्भवती हो गई उसने ख़ुशी से ये समाचार अपने पति को दी उसके पति ने ख़ुश होने के बजाय ग़म का इज़हार किया अफ़साना ख़ातून पर दवाब बनाया के वो बच्चा जाया कर दे

अफ़साना ख़ातून ने इनकार किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी आख़िरकार अफ़साना ख़ातून को अपने पति के ज़ुल्म के सामने झुकना पड़ा और उसने अबॉर्शन करवा लिया

उसके कुछ दिनों के बाद सोनू कुमार बछवाड़ा बेगूसराय छोड़ कर राजगीर चला गया और किसी गैस ऐजेंसी में ही काम कर रहा है

पत्नी अफ़साना ख़ातून के मुताबिक उसका पति अब उसका फ़ोन नही उठाता है कभी बात होती है तो उसके साथ ग़ल गलौज करता है और साफ साफ़ कहता है अब मुझे तुम्हारे साथ नही रहना है तुम मेरी बीबी नही हो तुम्हें जहां जाना है जाओ.

अफ़साना ख़ातून का कहना है मैं ने कई बार रिश्त सुधारने की बात की उसको बहुत मनाने की कोशिस की उससे कहा इस दुनिया मे तुम्हारे सिवा मेरा कोई नही है तुमहारे लिए हमने अपना धर्म छोड़ा है अपने घर वालों को छोड़ दिया
अब अग़र तुम भी मुझे छोड़ दो गे तो मैं कहाँ जाऊंगी अब मेरा सहारा कौन होगा .

ये कहानी 22 साल की मुस्लिम लड़की अफ़साना ख़ातून की है जिसनें एक हिन्दू लड़के पहले मोहब्बत की उसके बाद उससे शादी की इस नाजायज़ मोहब्बत और नाजायज़ शादी के लिए उसने अपना धर्म छोड़ा अपने माँ बाप घरवालों से बग़ावत की और अब सोनू कुमार साह भी उसको छोड़कर जा चुका है जिसके लिए उसने ये सब किया

अफ़साना ख़ातून ने अब बेगूसराय के Sp अवकाश कुमार से मदद की गुहार लगाई है ये घटना समाज के लिए एक संदेश है
अफ़साना ख़ातून की ज़िन्दगी बर्बाद हुई है औरों के लिए एक सीख है.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity