फोटो का प्रयोग संकेतिक रुप मे किया गया है
फजलुल मोबीन,मोतिहारी:मोतिहारी के ढाका प्रखंड के चन्दनबारा गाँव मे एक बच्चे की माँ को ससुराल वालो द्वारा जिन्दा जलाने से ग्रामीणो मे भारी आक्रोश है। चन्दनबारा निवासी श्रीराम ने अपने परिवार के सहयोग से बुधवार की रात्रि अपनी पत्नी गुडिया के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, गुडिया को बृहस्पतिवार की सुबह मोतिहारी हस्पताल लाया गया जहा उसकी मृत्यु हो गई। पूलिस इस मामले मे गुड़िया के पति श्री राम और उसकी सास को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद चन्दनबारा के लोगो मे आक्रोश पाया जा रहा है
लोगो ने घन्टो चन्दनबारा मदनी चौक पर ढाका बैरगनीया पथ को जाम रखा। मौके पर पहुंच कर सर्किल इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार और ढाका थानाध्यक्ष अजय कुमार ने लोगो को बताया कि गुड़िया के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है तब जाकर लोगो ने जाम हटाया। विद्वित हो कि गुड़िया हरदीया गाँव निवासी मुस्लिम समुदाय के वहाब आलम की पुत्री है जिसे वरगला कर चन्दनबारा निवासी भदई के पुत्र श्रीराम ने शादी की और लडक़ी को लेकर मुम्बई चला गया लडक़ी ने एक बच्चे को जन्म दिया। श्री राम गुडिया और बच्चे को लेकर चन्दनबारा आया। श्री राम के घर वाले इसे बर्दाश्त न कर सके और श्री राम के घर वालो ने गुडिया को जिन्दा जला दिया। लोगो का कहना है कि गुड़िया को न्याय मिले। बतौर डीएसपी मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुड़िया को न्याय मिलेगा।