पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन,स्वागत में दीवाने हुए लोग

माल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: आज 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए सबसे बड़ा दिन है। आज 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों की मुराद पूरी हुई है। आज हमारे रणबांकुरे विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापस लौट आये हैं। पूरे दिन लंबे इंतज़ार के बाद आज शाम 9:15 पर बाघा बार्डर से विंग कमांडर अभिनंदन हिन्दुस्तान की धरती पर कदम रखा। पाकिस्तान के फाइटर प्लेन एफ 6 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग 21 विमान क्रैश हो गया था। अभिनंदन पाकिस्तान की धरती पर उतरे थे। पाकिस्तान ने हमारे जांबाज पायलट को पकड़ लिया था। लेकिन हमारी ताकत के आगे 36 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और हमारे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान कर दिया। पर पाकिस्तान की मीडिया में अभिनंदन के हौसले और दिलेरी की चर्चा है।

अभिनंदन की जाबांजी को सलाम करने भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। दुश्मन के गढ़ से जब अभिनंदन स्वदेश लौटे तो देशवासियों के लिए यह एक भावुक करने वाला पल था। पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़े जाने के दो दिन बाद अभिनंदन स्वदेश लौटे हैं। अभिनंदन के लौटने पर बॉर्डर पर गजब का जोश और जुनून देखने को मिल रहा है। वहां बीएसएफ और एयरफोर्स के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। बॉर्डर का माहौल ढोल और नगाड़ों के साथ जोश और उत्साह की धुन से गूंज रहा था. लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

लोग फूलों की मालाएं और बड़े-बड़े बैनर लेकर अपने पायलट के स्वागत में तैयार खड़े थे। महिलाएं अभिनंदन को चंदन का टीका लगाने को उत्सुक दिखीं। जब बुधवार सुबह पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे तो भारतीय पायलट ने अपने मिग-21 बायसन से ही उनके F-16 विमान को खदेड़ दिया। हालांकि, उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जब वह पैराशूट से कूदने के बाद PoK पहुंच गए. कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया।

अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के सामने डटे रहे और कैद में होने के बावजूद उनके चेहरे पर वही निडरता का भाव दिख रहा था। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के बार-बार पूछने पर भी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया था. भारतीयों के लिए वह किसी हीरो से कम नहीं है।(इनपुट न्यूज २४)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity