मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि उसने भारत के एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि उसके एफ-16 विमान ने भारत के दो विमान को मार गिराया है. पाकिस्तान के मेजर जनरल गफूर ने दावा किया है कि हमने भारतीय सीमा पर घुसकर भारत के दो विमानों को मार गिराया है और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है.भारतीय वायुसेना की ओर से PoK पर किए गए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. बुधवार सुबह से ही कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की सूचना मिल रही है. इसी बीच पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके एफ-16 विमान भारत में घुसे थे और दो विमान को मार गिराया था.
उन्होंने दावा किया था कि उसने भारत के एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अब भारतीय वायुसेना ने बयान जारी किया है कि उसके सभी पायलट सुरक्षित हैं पाकिस्तानी सेना का दावा, भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए, एक पायलट गिरफ्तारउधर जम्मू के नौशेरा से है, जहां पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे और भारत की जवाबी कार्रवाई में उसका F-16 विमान मार गिराया गया है.
Punjab: Passengers stranded as flight operations at Amritsar airport have been suspended. pic.twitter.com/fQEtEEqZZh
— ANI (@ANI) February 27, 2019
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है. खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया