नई दिल्ली. पुलवामा हमले के विरोध में पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी ठिकानों में वायुसेना के हमले पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज राजनीतिज्ञों के साथ सिने, खेल जगत के सितारों ने भी सैनिको की तारीफ की है। ट्वीट्स के जरिए इन लोगों ने सेना के जांबाजों को नमन किया है। भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और ट्विटर पर इसका वीडियो भी अपलोड किया।
पाक पर हमले की पूरे देश ने की तारीफ
वायुसेना के सूत्रों के हवाले से सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर एजेंसी का ट्वीट- पाक के कब्जे वाले कश्मीर में हमला। राहुल गांधी- मैं वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं। कांग्रेस- हम वायुसेना को सलाम करते हैं, देश के लोगों की रक्षा के लिए जवान शिद्दत से जुटे हैं। रणदीप सुरजेवाला- वायुसेना के जाबांज रणबांकुरों को नमन। ज्योतिरादित्य सिंधिया- आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाला हर कदम पर आपके साथ हैं। कमलनाथ-आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाला हर कदम पर आपके साथ हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी- यूनाइटेड नेशंस के चार्टर के मुताबिक भारत को सेल्फ डिफेंस का अधिकार है। वो (पाक) हमारे ऊपर लगातार हमले कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो हमें हजारों जख्म देना चाहते हैं। सरकार ने इन लोगों पर 1000 बम गिराकर सही काम किया। कैलाश विजयवर्गीय- यह सिर्फ निंदा करने वाली मजबूर सरकार नहीं है बल्कि जोरदार जवाब देने वाली मजबूत सरकार है। डॉ. सीपी जोशी- आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के लिए सभी सैनिकों को और भारत वर्ष के नागरिकों को बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं।
शिवराज सिंह चौहान- सरकार ने इन लोगों पर 1000 बम गिराकर सही काम किया। कुमार विश्वास- इस बार सर्जिकल स्ट्राइक-2 का सबूत मांगा जाए तो वायुसेना से अनुरोध है कि जैसे हजार टन का सबूत इमरान खान पीटीआई को दिया वैसे ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों तक पहुंचा दीजिएगा। कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो पीट रहे थे। वायुसेना से हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है। उम्मीद है ये लाल रंग पसंद आएगा। जितना मांगोगे उतना टमाटर भेजेंगे। वादा। अरविंद केजरीवाल-मैं वायु सेना के जांबाज पायलटों को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। ममता बनर्जी- आईएएफ का मतलब जांबाज पायलट, जय हिंद। अभिषेक बच्चन- नमस्कार करते हैं। वीरेंद्र सहवाग–ब्वॉयज प्लेड वेरी वैल।(इनपुट भास्कर)