मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: पिछले महीने से ही देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने लाइफटाइम फ्री इनकमिंग सेवा बंद करनी शुरू कर दी है। अब इनकमिंग के लिए भी ग्राहकों को हर महीने रिचार्ज कराना पड़ रहा है। इसके लिए एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने 28 दिनों की वैधता वाले कई प्लान भी पेश किए हैं, लेकिन इसी के साथ खबर है कि लाइफटाइम फ्री इनकमिंग सेवा को बंद करना टेलीकॉम कंपनियों को महंगा पड़ रहा है।
इस फैसले से कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है। इनके ग्राहकों की संख्या में कमी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले का सबसे बड़ा नुकसान एयरटेल को हो सकता है। खबर है कि Airtel के 5 से 7 करोड़ तक ग्राहक कम हो सकते हैं।
हिन्दू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को भी यह चिंता सता रही है कि उसके ग्राहक कम हो रहे हैं और भविष्य में और कम हो सकते हैं, हालांकि कंपनियों को इस बात का भी भरोसा है कि फ्री इनकमिंग बंद करने के फैसले से उनके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि होगी।
वहीं एयरटेल की नजर इस बात पर भी है कि उसके ग्राहक फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर शिफ्ट हों। इसके लिए कंपनी अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स भी दे रही है। वहीं नए स्मार्टफोन के साथ कैशबैक ऑफर भी मिलता है।
इसी साल अक्टूबर में Airtel ने एयरटेल टीवी प्रीमियम फीचर का ऐलान किया है जिसके तहत ग्राहकों को एयरटेल टीवी पर ZEE5 ऑरिजिनल्स, एनडीटीवी होप और 300 टीवी चैनल्स को फोन पर देखने का मौका मिल रहा है।