दोपहिया वाहन पर हेलमेट ना पहनने का नुक़सान हम सबको पता है के ये कितना खतरनाक और जानलेवा हो सकता ह। सिर्फ यही नहीं हेलमट ना पहनने पर एक हज़ार रुपया का जुरमाना भी है। लोगो को इस बात की समझ होनी चाहिए कि ट्रैफिक निय्यामो का पालन उनके स्वयं के लिए ही अच्छा है। सिर्फ हेलमट नहीं पहनने की वजह से रोज़ कई लोगो की जाने जाती है। अगर चालान देने के डर से ही लोग हेलमेट पहनना शुरू कर दें तो कई जानें बच सकती है।
लेकिन क्या ये नियम सिर्फ देश के आम नागरिको के लिए है जो रोज़ाना सड़क पर वाहन चलते है और पुलिस कर्मचारियों के लिए नहीं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां पर पुलिस ने हेलमेट नहीं पहहने की वजह से एक नागरिक का चालान काटा है वहीं दूसरी तरफ वो पुलिस जवान खुद बाइक पर बिना हेलमेट पहनने दिखे और उनके साथ एक महिला दरोगा भी दिख रही थी I
आइये पहले इस वीडियो में देखते है की आखिर हुआ क्या है ?
वीडियो यूपी ग़ज़िआबाद का बताया जा रहा है। X पर एक व्यक्ति ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा –
“यूपी के गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस का अपना कानून ..!
ये है लोनी थाने में तैनात दरोगा जी, जिन्होंने एक युवक का लापरवाही को लेकर चालान काट दिया ,जब युवक ने देखा कि दरोगा जी आपने भी तो हेलमेट नहीं लगा रखा और ऊपर से एक महिला दरोगा को पीछे बैठा रखा हैं.. तो अपना भी तो चालान काट लीजिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।”
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में 2 युवक बात करते सुनाई दे रहे है युवक दरोगा से कहता है की अपने हेलमेट का चालान नहीं कर रहे? इसपर दरोगा कहता है तुमको जो करना है करलो और अपनी बाइक स्टार्ट कर देता है। इस पर युवक कहता है कि कहा जा रहे हो अपने भी हेलमेट का चालान करो। आपका क्या नाम है?
पुलिस अधिकारी अपनी नेम प्लेट दिखाने लगते हैं। इसके बाद युवक चौकी का नाम पूछते हुए कहता है कि कौन सी चौकी पर है। ” जिस पर दारोगा उत्तर देते हैं, “लोनी बॉर्डर चौकी, लाल बाग।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।