नई दिल्ली, तेलंगाना हाई कोर्ट ने इस्लाम धर्म का अपमान करने और कथित भड़काऊ बयानबाजी मामले में टी राजा सिंह को जमानत दे दी है।
टी राजा सिंह हैदराबाद के घोषमहल से बीजेपी विधायक हैं, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपशब्द कहे थे। दरअसल नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले टी राजा को 25 अगस्त को प्रीवेंटिव डिटेंशन एक्ट (पीडीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने टी राजा को कुछ शर्तों के अधार पर जमानत दे दी है।
हाई कोर्ट ने उन्हें किसी तरह की रैली आयोजित करने और किसी भी धर्म का अपमान करने से सख्ती से मना किया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि वह कोई प्रेस कांफ्रेंस, रैलियों या जुलूसों में हिस्सा नहीं ले सकते। बता दें टी राजा सिंह को तेलंगाना हाई कोर्ट ने 9 नवंबर को जमानत दी।उनकी जमानत शर्तों में यह भी कहा गया है कि वह तीन महीने तक सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट नहीं करेंगे।
बीजेपी विधायक ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थी। इसके बाद हैदराबाद समेत पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था और आखिर में उन्हें पीडीए के तहत गिरफ्तार किया गया था।
हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आएंगे। वहीं विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी के बाद बीजेपी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। बीजेपी ने कहा था कि उन्होंने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला गया।