नई दिल्ली, अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा में असफलता से निराश एक 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना बागेश्वर जिले की है। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दिया है।
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, परिवार वालों का कहना है की कमलेश गोस्वामी काफी लंबे समय से अग्निवीर की तैयारी कर रहा था। और उसमे वह पास न होने के कारण वह नाराज हो गया था।
पुलिस का कहना है की कपकोट इलाके के मल्लादेश गांव के रहने वाले कमलेश की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसमें वह परीक्षा में अपने असफल प्रयास के बारे में बोलते हुए रो रहा था। यह वीडियो दिल दहला देने वाला है।
पुलिस नघटना की जांच कर रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने युवक के परिजनों से बात की और घटना पर दुख जताया। बातचीत के दौरान उन्होंने कमलेश गोस्वामी के माता-पिता को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार की हर संभव मदद करेगी।
अग्निवीर परीक्षा से आहत होकर उत्तराखंड के 20 वर्षीय कमलेश गोस्वामी ने की आत्महत्या, कमलेश के पास एनसीसी सी सर्टिफिकेट था और फिजिकल में 100 आए थे लेकिन फिर भी उसका चयन नहीं हुआ। pic.twitter.com/SD784cUSW7
— Millat Times हिंदी (@MillatHindi) November 4, 2022