मोरबी पुल ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हुई

नई दिल्ली, गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दऱअसल छुट्टी मनाने के लिए करीब 500 की संख्या में गुजरात के मोरबी शहर के हैंगिंग ब्रिज पर मौजूद थे। अचानक ब्रिज तेजी से हिलने लगा. कुछ ने कहा कि युवा लड़कों ने उसे हिलाया तभी पुल टूट गया। शुरुआत में 10 लोगों के मरने की खबर आई, जो रात होते होते 100 तक पहुंच चुकी थी और अगली सुबह सोमवार यानी आज यह संख्या 141 तक पहुंच गई है। बचावकर्मी अभी भी दो लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता बताए जा रहे हैं।

हालांकि, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अभी तक 132 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी दो लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, माच्छू नदी में बचाव अभियान अंतिम चरण में है। यह जल्द ही खत्म हो जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 132 लोगों की जान चली गयी है तथा दो अब भी लापता हैं।

मोरबी पुल दुर्घटना मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पुल के ठेकेदार, मैनेजर, सुरक्षाकर्मी, टिकट लेने वाले व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब 100 से 150 लोगों के पुल पर सवार होने की क्षमता थी तो 500 लोगों को वहां जाने की इजाजत क्यों दी गई. बता दें कि इस पुल पर घूमने के लिए 600 लोगों ने टिकट खरीदे थे।

SHARE