नई दिल्ली, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही कहा है की सराकर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करके अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।
ओवैसी ने कहा कि मैं हैरान नहीं हूं, जब भी चुनाव आसपास होते हैं तो वे (BJP) इस तरह के मामलों को ही सामने लाते हैं। बीजेपी अब तक हर मामलों में विफल साबित हुई है। चाहे वो COVID महामारी का दौर हो या महंगाई का मामला। इसलिए वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इन विषयों को सामने ला रही है। हालांकि, गुजरात के आदिवासी लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को स्वीकार नहीं करेंगे।
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड ला सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। खबर के मुताबिक सरकार एक कमेटी गठित कर सकती है, ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी। इसके लिए विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।