ट्विटर के मालिक बने एलोन मस्क, पराग अग्रवाल को सीईओ पद से हटाया

नई दिल्ली, एलन मस्क अब ट्विटर के ‘बिग बॉस’ बन गए हैं। Twitter और एलन मस्क के बीच महीनों तक चली  खींचतान के बाद आखिरकार उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है। दोनों पक्षों के बीच डील पूरी हो गई है और अब मस्क पूरी तरह से ट्विटर के मालिक हैं।

खबर है कि मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को अब ट्विटर ऑफिस से बाहर कर दिया है। इसके साथ कंपनी के कई और अधिकारियों को भी निकाले जाने की बात सामने आई है।

Twitter की कमान हाथ में आते ही मस्क ने कंपनी में बदलाव करना शुरू कर दिया। मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को भी नौकरी से हटा दिया है।

ट्विटर के लिए जब से बोली लगी थी तब से ही पराग अग्रवाल और मस्क के बीच तनाव बना हुआ था। अब मस्क के ट्विटर में कदम रखते ही इन सभी लोगों के ऑफिस छोड़कर जाने की खबर है। वाशिंगटन टाइम्स ने इसकी पुष्टि की।

बता दें डील पूरी होने से एक दिन पहले मस्क ट्विटर के ऑफिस में दिखाई दिए थे। वो अपने हाथ में एक सिंक लेकर पहुंचे थे। उनको ऐसे देख सब हैरान हो गए। उन्होंने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘Twitter हे़डक्वार्टर में प्रवेश, इसे डूबने दो।’ इतना ही नहीं उन्होंने डील के क्लोज होने से पहले अपने प्रोफाइल में खुद को ट्विटर का चीफ बनने का इशारा देते हुए ‘चीफ ट्वीट’ भी लिखा था।

 

SHARE