नई दिल्ली, एक तरफ जहां बीजेपी हिंदुत्व को बढ़वा दे रही है, वहीं अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी वोट बटोरने के लिए मुस्लिम समुदाय को नजरअंदाज करते नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है वह भी सेक्लूरिजम नहीं बल्कि हिंदुओं को लुभाने लगे है।
दऱअसल ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने जो बयान दिया है लोगों को यही लग रहा है वह भी हिंदू राष्ट्र बनाने की तरफ है। मुसलमानों के वोटो से जीतने वाले दिल्ली के सीएम बोल रहे है की अब भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर हो। जबकि हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते है। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों से पहले एक ‘हिंदू कार्ड’ खेलते हुए नोटो पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर छापने की मांग की। वहीं केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा ने भी अलोचना की। भाजपा ने केजरीवाल के इस बयान को चुनावी नौटंकी करार दिया है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने का आरोप भी लगाया।
बता दें सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि वे भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीरें भी होनी चाहिए। नए करेंसी नोट पर श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की भी तस्वीरें लगाई जाएं। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम केजरीवाल की इस मांग को हिंदुत्व से जोड़ा जा रहा है।
हाल ही में शिक्षा मंत्री सिसोदिया का भी ऐसा बयान आया था, जो मुसलमानों के खिलाफ नजर आ रहा था। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा था कि बिलकिस मामले में हमें कोई लेना देना, हम बस शिक्षा की बात करते है। उनका यह बयान मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ बताया जा रहा है।