नई दिल्ली, भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़कर कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीत लिया और वे ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
उन्हें 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन हासिल था जिसके बाद पेनी मोरडॉन्ट ने अपना नाम वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि लिज ट्रस ने 45 दिनों तक प्रधानमंत्री रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में फिर से चुनाव हुआ था। इस चुनाव में ऋषि सुनक शुरुआत से ही मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आए थे।
सुनक को बढ़त मिलने के बाद बोरिस जॉनसन ने भी पीएम की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था और इसके बाद लगभग तय हो गया था कि सुनक ही प्रधानमंत्री बनेंगे। ब्रिटेन की राजनीति में इसे एक बड़ी राजनीतिक घटना के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि सिर्फ तीन महीने के अंदर ही देश में तीसरे राष्ट्रपति को कमान संभालनी है।