पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनके साथ यह घटना नैरोबी शहर में हुई।  उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने इसकी पुष्टि की है।

सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “मैंने आज दोस्त, पति और अपने पसंदीदा पत्रकार अरशद को खो दिया, पुलिस के अनुसार उसे केन्या में गोली मार दी गई।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक केन्याई पुलिस ने एक बच्चे के अपहरण के सिलसिले में तलाशी के दौरान ‘गलत पहचान’ के कारण शरीफ को गोली मारी।

डॉन’ अखबार के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने कहा कि केन्या में पाकिस्तानी उच्चायोग स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटा रहा है। इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और उसके वरिष्ठ नेताओं ने अरशद शरीफ की हत्या की निंदा करते हुए इस सिलसिले में विस्तृत जांच की मांग की है।

एआरवाई न्यूज के अनुसार, केन्या में पुलिस ने शरीफ की हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है। 49 वर्षीय पत्रकार ने देश के विभिन्न समाचार कक्षों में काम किया था और मार्च 2019 में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा उन्हें प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस से सम्मानित किया गया था। अरशद अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गए हैं।

अरशद शरीफ की हत्या के बाद पाकिस्तान में शोक की लहर  है।  राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा, “अरशद शरीफ का निधन पत्रकारिता और पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को, जिसमें उनके समर्थन भी शामिल हैं, इस दुख को सहने की शक्ति दें।

बता दें अरशद शरीफ का जन्म 1973 में कराची में हुआ था और उन्होंने तीन दशक पहले अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2019 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस’ से सम्मानित किया गया था।

 

 

SHARE