कर्नाटक: भाजपा मंत्री ने अपनी समस्या बताने आई महिला को थप्पड़ मारा

कर्नाटक के बीजेपी नेता वी सोमन्ना पर एक महिला को थप्पड़ मारने का आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंची थी।

लेकिन उन्होंने उसके एक थप्पड़ मार दिया। ऐसा लग रहा है बीजेपी के नेताओं को सत्ता का नशा ज्यादा है। वैसे भी बात नेता की नहीं महिलाओं के अपमान में पूरी पार्टी पर सवाल खड़े हो थे, जिस बिलकिस बानो के रेप के आरोपियों की रिहाई हुई उसके बाद लगातार बीजेपी पर सवाल उठ रहे है।

दरअसल कर्नाटक के इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री चामराजनगर के हंगला गांव में एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में भाग ले रहे थे। समारोह के दौरान एक महिला वहां पहुंची। महिला का नाम केम्पम्मा बताया जा रहा है। महिला ने चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री से संपर्क किया और कथित तौर पर उनसे एक भूखंड आवंटित करने की गुहार लगाई। अनियंत्रित भीड़ के कारण धक्का लगने के बाद मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने महिला को थप्पड़ मार दिया।

इसका वीडियो वायरल हो गया। मंत्री ने कहा कि यह घटना कोई घटना नहीं है। मैं पिछले 40 वर्षों से राजनीति में हूं। यह समाज के दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था। हालांकि मैंने बिल्कुल भी दुर्व्यवहार नहीं किया लेकिन अगर किसी को चोट लगी हो तो मैं माफी मांगता हूं और खेद व्यक्त करता हूं। मंत्री ने कहा कि एक विधवा केम्पम्मा बार-बार मंच पर आ रही थी और उसे ऐसा न करने के लिए कहने के लिए मजबूर कर रही थी।

SHARE