पुलित्जर विजेता कश्मीरी पत्रकार सना को दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका

नई दिल्ली, कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू ने इस साल का पुलित्जर पुरस्कार जीता है लेकिन उसे हासिल नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने ट्वीट के जारिए जानकारी देते हुए लिखा है की उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर बिना कारण फ्लाइट लेने से रोक दिया गया।

28 साल की सना को समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कोविड-19 महामारी से जुड़ी कवरेज के वास्ते पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें सोमवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन अधिकारियों उन्हें जाने नहीं दिया। सना इरशाद मट्टू फोटो पत्रकारों की उस टीम का हिस्सा थीं जिसे मई 2022 में फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था।

सना को 18 अक्टूबर को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था, लेकिन उन्होंने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें भारत छोड़ कर जाने की इजाजत नहीं दी।

सना ने कहा, “मैं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे की आव्रजन डेस्क पर रोक दिया गया और अमेरिका का वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर नहीं जाने दिया गया।

उन्होंने दावा किया कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है।  इससे पहले जुलाई 2022 में उन्होंने फ्रांस का सेरेंडीपीटी आरलेस ग्रांट जीता था लेकिन उससे जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें पेरिस नहीं जाने दिया गया था।

उन्होंने बताया था कि उस समय भी उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया था और उन्हें भारत से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी थी। उस बार भी मट्टू को अनुमति ना दिए जाने का कारण नहीं बताया गया था। उन्होंने कहा, “पुरस्कार समारोह में शामिल होना मेरे लिए जीवनकाल में एक बार मिलने वाला अवसर था।”

सना ने कहा है कि उन्होंने पिछले चार महीनों में इसका कारण जानने के लिए कई अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्हें आज तक जवाब नहीं मिल पाया है। मट्टू इस तरह से रोके जाने वाली अकेली कश्मीरी पत्रकार नहीं हैं।

बता दें सना द्वारा किए गए ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा है कि आपको इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट का रुख करना चाहिए। कई लोगों ने सना को विदेश यात्रा से रोके जाने के निर्णय पर नाराजगी व अफसोस जताया है।

 

 

 

 

SHARE