कर्नाटक : दशहरे के जुलूस के दौरान भीड़ ने ऐतिहासिक मदरसे में घुसकर की जबरन पूजा, लगाए ‘जय श्री राम के नारे’

नई दिल्ली, कर्नाटक के बीदर में दशहरे के जुलूस के दौरान एक भीड़ सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक मदरसे महमूद गवन मस्जिद एवं मदरसे के परिसर में घुस कर नारेबाजी करने लगी।

इतना ही नहीं इन लोगों ने मदरसे का ताला तोड़कर वहां पूजा भी की। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 4 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। दरअसल इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ मदरसे में घूस कर जय श्री राम के नारे लग रही है, और कई तरीके के धर्मिक नारे लगाए गए।

पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनके नाम नरेश गोवली, प्रकाश मैकेनिक, संजू टायलर, अरुण गोवली, मुन्ना, सागर, जगदीश, गणेश गोवली और गोरका गोवली हैं। एक स्थानीय निवासी ने मामले को लेकर बीदर टाउन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में मदरसे के सुरक्षाकर्मियों को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

बता दें जिस मदरसे के परिसर में भीड़ घुसी, इसे बीदर के महमूद गवां मदरसा के नाम से जाना जाता है। 1460 में बना यह मदरसा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आता है और यह राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में शामिल है। वायरल वीडियो में भीड़ देवी, वंदे मातरम और हिंदू धर्म की जय के नारे लगाती दिख रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि भीड़ बुधवार (5 अक्टूबर)  को ताला तोड़कर मदरसा परिसर में घुसी थी।

इस घटना पर ऑल इंडियन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”तस्वीरें कर्नाटक के बीदर के ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद और मदरसा की 5 अक्टूबर की हैं। चरमपंथियों ने इसका ताला तोड़ दिया और इसे अपवित्र करने की कोशिश की। बीदर पुलिस और बसवराज बोम्मई आप ऐसे कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

 

 

 

 

SHARE