नई दिल्ली, झारखंड से एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग घटना सामने आई है। जहां गुमला के रहने वाले 22 साल के एजाज खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिस जगह यह घटना हुई वह जगह झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर है।
भीड़ ने एजाज को कुल्हाड़ी, तांगी एवं लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। भीड़ में शामिल जिन लोगों ने एजाज को पीटा है वह हत्या करके फरार है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही मामला दर्ज करके आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
मॉब लिंचिंग,
झारखंड गुमला निवासी 22 वर्षीय एजाज़ अंसारी कि भीड़ ने कुल्हाड़ी, तांगी एवं लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
जिस जगह यह मॉब लिंचिंग की घटना हुई वह जगह झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर है, भीड़ में शामिल हत्यारोपी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/O1whhRqiWI
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 4, 2022
दरअसल एजाज खान की हत्या छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पतराटोली गांव के लोगों ने की है। ये गांव झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर पंचायत के बड़काडीह गांव से सटा हुआ है। भीड़ की शक्ल में लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे थे और एजाज खान पर हमला बोल दिया था। पिटाई के दौरान ही एजाज की मौत हो गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भीड़ में शामिल लोग मौके से फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही फरार आरोपियों को पकड़े जाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों को भी नहीं पता कि एजाज की हत्या क्यों की गई।