अमेरिका: विश्व हिंदू परिषद समेत 60 हिंदू संगठनों को बताया आतंकवाद का समर्थक, फंडिंग की होगी जांच

File Photo

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूजर्सी में टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी (TDMC) के नेता के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है।

इस प्रस्ताव में विश्व हिंदू परिषद, सेवा इंटरनेशनल, हिंदू स्वयंसेवक संघ समेत 60 संगठनों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है। दऱअसल TDMC डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी पार्टी है।

इसके प्रस्ताव में लिखा है कि ये संगठन भारत और अमेरिका में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। दो डेमोक्रेटिक सांसदों को अमेरिका में सक्रिय हिंदू संगठनों की फंडिंग की जांच करने का आदेश दिया गया है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद अमेरिका के कई राज्यों में 60 से ज्यादा हिंदू संगठन सरकार के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर कैलिफोर्निया और न्यूजर्सी में डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकारों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। बता दें डेमोक्रेटिक पार्टी ही अमेरिका में सत्ता में है।

15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका में योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे बुलडोजर परेड में शामिल हुए थे।

अमेरिका में पिछले दो महीने में हुईं घटनाओं को लेकर लोगों ने इन संगठनों पर निशाना साधा था। दरअसल भारतीय स्वतंत्रता दिसव के मौके पर अमेरिका में कई जगहों पर परेड में बुलडोजर को उपलब्धियों का प्रतीक बताने की कोशिश की गई थी।

कई अमेरिकी संगठनों ने इसे बंटवारे और नफरत का प्रतीक बताकर आलोचना शुरू कर दी थी। इसके बाद सियासी और सामाजिक संगठनों ने अमेरिका में होने वाले साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रम का विरोध शुरू किया। इसलिए कार्यक्रम को ही रद्द करना पड़ा।

इस मामले में अमेरिका के हिंदू संगठनों का कहना है कि इस प्रस्ताव में हिंदू संगठनों के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें की गई हैं। जबकि, इस प्रस्ताव को पेश करते समय हमें अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया। प्रस्ताव एकतरफा सोच के तहत पारित कर दिया गया, जो कि नैतिक रूप से गलत है। इससे अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं की छवि खराब हो रही है।

 

SHARE