मध्य प्रदेश : गरबा में शामिल होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली, नवरात्रि के मौके इन दिनों पंडालों में बजरंग दल द्वारा मुस्लिम युवको को पीटने का मामला सामने आ रहा है। उनका कहना है कि गरबा खेलने बस हिंदू ही शामिल हो सकते है। जाबकि भारत में हर त्यौहार हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है जहां गरबा पंडाल में मुसलमानों के प्रवेश पर बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगाई है। इससे पहले इन संगठनों की गुंडागर्दी अहमदाबाद और इंदौर में देखने को मिली थी। गरबा में शामिल होने वाले लोगों की आईडी चेक की जा रही है उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है।

दरअसल कालिदास अकादमी में चल रहे नवरंग डांडिया में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन युवकों से उनकी पहचान पूछी। तीनों मुस्लिम लड़को की पहचान हो गई तो बजरंग दल के लोगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए उन्हें बेरहमी से पीटने शुरू कर दिया और पंडाल से बाहर निकाल दिया।

इस घटना को रोकने पुलिस भी आई लेकिन बजरंग दल के लोगों ने मुस्लिम युवकों पर हमला करते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। इससे साफ जाहिर होते है हिंदू संगठन के लोग पुलिस से भी नहीं डरते। कानून उनसे निचे है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता मुस्लिम युवक को पीटते नजर आ रहे है।

बता दें पिछले दिनों भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि “गरबा पंडालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां पर जाने नहीं दिया जाए हम हमारी पूजा पद्धति को शुद्ध रखना चाहते हैं’। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, “उनकी दुकानें भी नहीं लगनी चाहिए।

 

SHARE