मध्य प्रदेश : मंदिर परिसर से हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम दुकानदार को जबरन हटाया

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश में हिंदू संगठन के लोगों ने मंदिर परिसर के पास एक मुस्लिम दुकानवाले को हटा दिया। उनका कहना है मुस्लिम की दुकान से उनकी भवनाएं आहत हो रही है। इसी कारण मुस्लिम दुकानदार को दुकान हटाने पर मजबूर किया गया।

दऱअसल घटना इंदौर के बिजासन मंदिर की है जहां हिंदू जागरण मंच के दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने दुकानदारों की आईडी चेक करना शुरू किया। आईडी चेक करते समय मुस्लिम की दुकान पहचाने जाने उन्होंने उसे अपना स्टाल हटाने के लिए मजबूर किया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें हिंदू संगठन के लोग मुस्लिम दुकानदार को धमकते नजर आ रहे और उसे दुकान हटाने पर मजबूर कर रहे है। जिसकी दुकान हटाई गई उसका नाम मोहम्मद सलीम है, मुलमान होने के कारण मंदिर परिसर में उसे दुकान लगाने को मना कर दिया गया।

बता दें इससे पहले खबर आई थी गुजरात में गरबा खेलने गए दो मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के लोगों ने बेरहमी से पीटा था। मुस्लमानों से नफरत इतनी बढ़ गई है कि अब त्यौहार पर भी भेदभाव किया जा रहा है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com