नई दिल्ली: यूपी के हापुड़ से एक मुस्लिम शख्स की लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां उसे चोरी के शक में कुछ लोगों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
यह घटना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर की है। नदीम पर इलाके के लोगों ने बैटरी चोरी का आरोप लगाते हुए बूरी तरह पीटा। इस घटना में अधमरा हो गया ,जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां नदीम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने मोहल्ले के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नदीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।
खबर के मुताबिक आदर्श नगर कॉलोनी निवासी नदीम सब्जी बेचने का काम करता है। सोमवार की तड़के वह सब्जी लेने जा रहा था। तभी रास्ते में एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच ट्रक से बैटरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारा। जिसके बाद गम्भीर हालत में नदीम को अस्पताल के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। जहां इलाज के दोरान युवक की मौत हो गई है,परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है। जिन पर परिवार वालों ने आरोप लगया है उनका तस्लीम, नईम, अब्दुल्लाह, इरशाद बताए जा रहे ।
मेरठ नर्सिंग होम से थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति, एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लेकर आए है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा नामित आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में एएसपी का आधिकारिक वक्तव्य। pic.twitter.com/N7QRLF1uLI
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) September 26, 2022
बता दें थाना प्रभारी अभिनव पुंडीर ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच 3 दिन पूर्व भी मारपीट हुई थी। प्रथम दृश्यता चोरी जैसा कोई मामला नही लग रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जायेगा।
हापुड़
चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या। बंधक बनाकर बेरहमी से युवक की पिटाई की। 4 लोगो पर हत्या का आरोप। गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला @Uppolice @igrangemeerut @dgpup @myogiadityanath @News18UP @News18India @dgpup @brajeshpathakup @UPGovt pic.twitter.com/HSGvO0naf8— Vipin Giri (@Giri4Vipin) September 26, 2022