मध्य प्रदेश: दलित को कुर्सी पर बैठने पर बेरहमी से पीटा, ठाकुर ने कहा- हमारी बराबरी करने की हिम्मत कैसे हुई

mob lychiynig

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उच्च जाति के लोगों ने दलित शख्स की पीटाई कर दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दलित व्यक्ति उनकी कुर्सी पर बैठ गया था।

इस बात पर उसे बेरहमी से मारा गया। इससे पहले राजस्थान के के जालोर में मटके से पानी पीने पर एक दलित छात्र की पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। दलित और मुसलमानों के साथ लिंचिग होना आम बात हो गई है।

खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मटगुआन थाना क्षेत्र के चौका गांव में 30 वर्षीय दलित व्यक्ति कार में बैठकर पंचायत आफिस गया था। पीड़ीत की पत्नी और एक पंचायत अधिकारी ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठने के बाद रोहित सिंह ठाकुर ने उनके पति की पिटाई कर दी।

पत्नी का आरोप है कि दलित के कुर्सी पर बैठने को लेकर ठाकुरों ने आपत्ति जताई। ठाकुरों ने कहा कि उनके सामने एक दलित व्यक्ति कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ठाकुर ही कुर्सी पर बैठेंगे। मारपीट में पीड़ित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं। पीड़ित का एक हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

हालांकि, बिजावर के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी रघु केसरी ने सोमवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित की पिटाई के दावे को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि पीड़ित और आरोपित के बीच आपसी दुश्मनी के कारण यह मारपीट हुई। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

SHARE