शक के आधार पर इशरत से बनी “सोनी” की पति पुष्पेंद्र ने की बेरहमी से हत्या

muder

नई दिल्ली, यूपी के लखनऊ से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जहां इशरत परवीन ने प्यार में अपना धर्म बदल लिया। इशरत ने पुष्पेंद्र तिवारी से शादी करके अपना नाम सोनी तिवारी यह सोच के रखा की वह उसे जिंदगी भर खुश रखेगा। लेकिन पुष्पेंद्र तिवारी ने अपनी ही पत्नी की हत्या की सजिश रच के मार डाला।

हैरानी इस बात की है लड़की मुस्लिम है तो मीडिय़ा में इसकी चर्चा नहीं है। लड़की के समर्थन में ना ही कोई संगठन उतरकर आए है, और ना हीं इसे लव जिहाद का मामला बताया जा रहा। इससे पहले सना से सोनम बनी लड़की की भी उसके पति ने हत्या कर दी थी।

यूपी से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है। जहं मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़के से शादी करती है उसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। बता दें मड़ियांव की रहने वाली इशरत जीवन भर साथ निभाने के वादे पर सोनी तिवारी बन गई।

लेकिन उसके पति ने ही उसका कत्ल कर दिया। इस साजिश में पुष्पेंद्र ने अपने छोटे भाई गोविंद तिवारी व दोस्त सूरज वर्मा की मदद ली। हत्या करने के लिए पहले उन्होंने दृश्यम फिल्म देखी। ताकि वह खुद को बचाने के उपाय जान सके। लेकिन लगातार बयान बदलने के चलते पुलिस को शक हो गया।

इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, मूलरूप से गोंडा के छपिया स्थित मसकनवा का रहने वाला पुष्पेंद्र तिवारी उर्फ शुभम 2019 में मड़ियांव के एक जिम में ट्रेनर था, जहां मड़ियांव की इशरत परवीन भी आती थी। इशरत परवीन की उम्र 30 साल बताई जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान दोनों में मोहब्बत हो गई। कुछ दिन साथ रहने के बाद पुष्पेंद्र मॉडल बनने मुंबई चला गया।

उसके पीछे इशरत भी पहुंच गई। वहां धर्म व नाम बदलकर सोनी तिवारी बनी और आर्य समाज मंदिर में शादी की। करीब छह महीने बाद कोरोना संकट आया तो दोनों लखनऊ लौट आए। जिम बंद होने के चलते पुष्पेंद्र बेरोजगार हो गया। इस बीच पुष्पेंद्र मड़ियांव में किराये का मकान छोड़कर गुडंबा के आदिलनगर में किराये पर रहने लगा, जहां इशरत भी उसके साथ रहती थी।

जिम में काम करने वाले पुष्पेंद्र ने सोचा उसकी पत्नि का संबध किसी और से चल रहा है, उसने इस शक में इशरत के हत्या की साजिश रची । उसने अपने प्लान में अपने भाई और दोस्त को एक फिल्म दिखाकर तैयार किया, क्यंकि उसमें बचने के सारे तरीके दिखाए गए थे।

पुलिस ने इसकी पुष्टि पुष्पेंद्र व गोविंद के व्हाट्सएप चैटिंग से की है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में शामिल तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। खदरा निवासी सूरज वर्मा ने कुबूला कि दोस्ती के चलते पुष्पेंद्र का साथ दिया। इस घटना को तीनों ने 2 सितंबर सुबह 4 बजे के करीब अंजाम दिया।

इससे पहले शाम को सूरज अपनी स्कूटी से गोविंद को लेकर पहुंचा और एक दोस्त के यहां रुके। साजिश के तहत पुष्पेंद्र ने दरवाजा खोलकर दोनों को कमरे में दाखिल कराया। इसके बाद गोविंद ने सो रही सोनी का पैर व सूरज ने हाथ पकड़ लिया। पुष्पेंद्र ने तौलिये से उसका मुंह दबाकर मार डाला। उसके बाद बहराइच के पास घाघरा नदी में शव फेंका दिया गया।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com