प्रयागराज : अस्पताल में महिला के नमाज पढ़ने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली, यूपी के एक अस्पताल में नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। वह प्रयागराज के सप्रू अस्पताल में अपने परिजन के साथ मौजूद थी, साथ ही डेंगू के कारण उनका मरीज अस्पताल में भर्ती था।

नमाज का समय होने पर महिला ने अस्पताल में नमाज पढ़ ली। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यूपी में नमाज को लेकर ऐसे कई मामले सामने आ रहे है, जहां सिर्फ मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है, कभी घर में नमाज पढ़ने पर केस दर्ज कर लिया जाता है, तो कभी सड़क के एक किनारे पर नमाज अदा करना मना है।

सवाल यह उठता है सिर्फ नमाज पर इस तरह की पांबदी क्यों। बीजेपी सरकार लोगों के मन में जहर घोल चुकी है, जिसका नतीजा अब देखने को मिलने लगा है। वहीं कुछ लोगों ने नमाज पढ़ रही माहिला का विरोध किया और अस्पताल में तमाशा करने लगे।

वीडियो गुरुवार दोपहर का है। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल की चिकित्सा डॉ. एमके औरिख ने कहा कि वीडियो में नमाज पढ़ती महिला और विरोध कर रहे लोगों को समझाया गया है। भविष्य में महिला ऐसा न करे, इस बात की हिदायत दी गई है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच टीम ने यह पता करेगी कि नमाज शुरु करने पर महिला को अस्पताल स्टाफ ने क्यों नहीं रोका। बता दें यूपी पुलिस ने इससे पहले घर में सर्वजानिक नमाज पढ़ने पर 26 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com