महाराष्ट्र के मुंब्रा में AIMIM पार्टी दफ्तर पर हमला, दो लोग घायल

नई दिल्ली, महाराष्ट्र के मुंब्रा से AIMIM पार्टी के दफ्तर पर हमले की खबर सामने आई है। ये घटना गुरुवार, 22 सितंबर की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। दऱअसल कुछ अज्ञात हमलावरों ने न सिर्फ दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की, बल्कि वहां मौजूद दो लोगों के साथ मारपीट भी की।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि AIMIM के नेता सैफ पठान के ऑफिस में कुछ अज्ञात लोग धारदार हथियार और रॉड लेकर घुस आए थे। सैफ पठान के मुताबिक उस वक्त दफ्तर में दो लोग मौजूद थे। हमलावरों ने दोनों पर धारदार हथियार और रॉड से हमला किया।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कुछ लोग धारदार हथियार, लाठी, डंडा लेकर दफ्तर में घुसे और तोडफोड़ शुरू कर दी।

खबर के मुताबिक इस हमले में बिलाल काजी और फैज मंसूरी नाम के दो लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

AIMIM नेता सैफ पठान के मुताबिक ये अज्ञात लोग उन्हें मारने आए थे, लेकिन वे मौके पर मौजूद नहीं थे। हमलावर दफ्तर में घुसकर उनके बारे में पूछ रहे थे। पठान ने बताया कि उन्होंने 24 मार्च, 2022 को भी शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उनके मर्डर की प्लानिंग की है। सैफ पठान यह जानकारी फेसबुक पर दी।

 

 

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com