नई दिल्ली, यूपी के सहारनपुर जिले में खिलाड़ियों को शौचालय में खाना खिलाने का मामला सामने आया है। जहां शौचालय में खाने को परोसे जाने के आरोप में जिला खेल अधिकारी अनिमेश सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने सवाल खड़े किए है कि देश की बेटियों को शौचालय में खाना परोसे जाना बेहद शर्मनाक है। यह हमारे भारत का नाम रोशन करने वाली। वहीं राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।
Viral Video: Under-17 kabaddi players served rice in toilet in Uttar Pradesh's #Saharanpur.
Taking cognizance of the viral videos and the pictures, Saharanpur sports officer Animesh Saxena has been suspended. A probe has been ordered. pic.twitter.com/FJ61NuwND4
— Subodh Kumar (@kumarsubodh_) September 20, 2022
खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था। खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है। तीन दिवसीय सब-जूनियर गर्ल्स कबड्डी कॉम्पिटिशन के पहले दिन 16 सितंबर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया था, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में शिकायत की, तो रसोइए ने चावल की प्लेट उठाकर शौचालय के अंदर रख दी।
शौचालय के अंदर फर्श पर कागज बिछाकर पूड़ी रखी हुई थी। कई खिलाड़ियों ने वह पूड़ी खाने से इनकार कर दिया और लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाया।
बता दें कि 200 खिलाड़ियों को यह खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सहारनपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 कबड्डी महिला टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आईं थीं। यह टूर्नामेंट शुक्रवार को सहारनपुर में शुरू हुआ है। एक जूनियर खिलाड़ी ने बताया कि हमे यह चावल परोसा गया था, जोकि टॉयलेट की फर्श पर रखा हुआ था।