ब्रिटेन में हिंदुत्व चरमपंथियों ने मुस्लिम बहुल इलाके से निकला मार्च, मस्जिद के सामने लगाए भड़काऊ नारे

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में हिंदू संगठनों के कई ऐसी घटना सामने आई जिसमें मुसलमानों पर हमला और मस्जिदों को निशाना बनाया गया है। ज्यादातर ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश या मध्यप्रदेश, राजस्थान से आती रहती है। अब इसी तरह की नफरत यूके के लीसेस्टर में देखी गई।

जहां 200 हिंदुत्व चरमपंथियों ने लीसेस्टर में एक मुस्लिम बहुल इलाके से मार्च निकला। उन्होंने मुस्लिम व्यवसायों और पुलिस की मौजूदगी के सामने एक मस्जिद से गुजरते हुए भड़काऊ नारे लगाए। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें साफ सुना जा सकता है, कुछ मुहं पर मास्क लगाए हाथों में हत्यार लिए जय श्री राम के नारे लग रहे है, विदेशों से ऐसी खबरें आ बेहद शर्मनाक है। इस घटना में पुलिस ने कम से कम 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

वहीं लेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘शांति बहाल करने के लिए तितर-बितर करने और रोकने और तलाशी के अधिकार का इस्तेमाल किया गया।’ इस मामले में पुलिस ने एक ट्वीट में आज के ताज़ा हालात को बताते हुए शांति बनाए रखने का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया है।

यानी यूके से एक पुलिस वाले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इस मामले शांति बनाई रखी है। खबर के मुताबिक लेस्टर में मौजूदा तनाव का माहौल काफ़ी दिनों से अंदर ही अंदर बन रहा था। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लेस्टर शहर में तनाव बढ़ गया था।

तब से अब तक ऐसी ही गड़बड़ी के कई मामलों में पुलिस ने कहा कि 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । वहीं शनिवार को कुछ हिंदू चरमपंथियों ने एक मार्च निकला जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया। कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे है की यूके में भी अब हिंदू सुरक्षित नहीं है, वहां मंदिरो पर हमला किया जा रहा है। जबकि एक वीडियो देखा जा सकता मुस्लिम समुदाय के लोगों पर कांच की बोतलें फेंकी गईं। कुछ लोग लाठी-डंडे लिए भी देखे गए।

वहीं अशोक स्वेन ने ट्वीट किया है, “इंग्लैंड के लेस्टर में दंगे जारी हैं। घोर हिंदू दक्षिणपंथी समूह ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं और सड़कों पर मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं। लेस्टर के पूर्वी हिस्से में बेलग्रेव रोड के एक स्थानीय माजिद फ्रीमैन ने द गार्जियन को बताया, ‘वे बोतलें और हर तरह की चीजें फेंक रहे थे।

वे हमारी मस्जिदों के सामने से आ रहे थे, समुदाय पर ताना मार रहे थे और लोगों को बेवजह पीट रहे थे।’ फ्रीमैन ने कहा कि इसके जवाब में युवा मुसलमानों ने भी एक मार्च निकाला। उन्होंने कहा, “उन्हे ऐसा लगता है कि ‘हम पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते, हम खुद अपने समुदाय की रक्षा करने जा रहे हैं’।”

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ लेस्टर स्थित फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के एक नेता सुलेमान नागदी ने कहा कि कुछ बहुत ही असंतुष्ट युवक शहर में तबाही मचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने सड़कों पर जो देखा वह बहुत ही चिंताजनक है। …भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से समुदाय में समस्याएँ रही हैं…। हमें शांत रहने की ज़रूरत है- अव्यवस्था को रोकना होगा और इसे अभी रोकना होगा।’

‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के हिंदू और जैन मंदिरों के नेताओं ने कहा कि वे शनिवार के अनधिकृत मार्च के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेस्टर में मुस्लिम समुदाय, हिंदू और जैन मंदिरों और सामुदायिक संगठनों के नेताओं ने शनिवार को मार्च के कारण की तह तक जाने के लिए काम करने का वादा किया है।

बता दें इस मामले में यूके की पुलिस जांच कर रही है। लेकिन जिस तरह वीडियो सामने आई है, ऐसा लगा रहा विदेशों में रह रहे हिंदूओं के अंदर भी मुसलमानों के प्रती नफरत भर दी गई है।

 

 

 

 

 

SHARE