ओवैसी ने जयपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

जयपुर, एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज से राजस्थान 2024 विधानसभा के चुनाव को लेकर मुस्लिम इलाकों का दौरा करने की शुरुआत कर दी है।

ओवेसी ने बुधवार को जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से एक किशनपोल विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया। साथ ही  दुपहर 2:00 बजे हवामहल विधानसभा में भी लोगों से जनसंपर्क किया

बेरोजगारी और हिजाब मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कुछ बोलने के लिए न तो तैयार है न ही इस मामले में उनके पास हम से बात करने का समय है। हिजाब का जिक्र कुरान में भी किया गया है।

महिलाओं को एआईएमआई हर जगह तवज्जो देती है। हिजाब पहनने से किसी को परेशानी हो रही है तो उसमे हम क्या कर सकते हैं? हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है वो फैसला आने के बाद देखा जाएगा।

ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले पर भड़क उठे ओवैसी ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत है  असदुद्दीन ओवैसी ने जालूपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत है, इस फैसले से अब और भी मामले हम लोगों के सामने आएंगे उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कई सबूतों को नजरंदाज कर दिया।

बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तब भी मैंने  कहा था कि इस तरह के मामले अब ज्यादा सामने आने लगेंगे और उसके नतीजे अब हम देखने को मिल रह है  मेरा मकसद है राजस्थान में अपनी लीडरशिप तैयार करना और मजलिस को राजस्थान मजबूत करना। मदरसे के सर्वे पर बोले ओवैसी मदरसों के अलावा आर एस एस के केंद्रों की भी जांच होनी चाहिए और भी कई धार्मिक इदारे चलते है उनकी भी जांच हो चाहिए सिर्फ मदरसों को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com