राज्यपाल सत्यपाल का बयान, मिले थे संकेत, केंद्र के खिलाफ बोलना बंद करो, बना देंगे उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्ली, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने बयान से मोदी सरकार को एक बार फिर असहज कर दिया है। साथ ही केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने यह बयान उपराष्ट्रपति पद को लेकर दिया है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्‍हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र के खिलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्‍ट्रपति बना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “मेरा कहना इसमें ठीक नहीं, लेकिन मुझे इशारे थे, पहले से कि आप नहीं बोलोगो तो आपको (उपराष्‍ट्रपति) बना देंगे, लेकिन मैं यह नहीं कर सकता। मैं जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं।”

इससे पहले सत्यपाल ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल खड़े किए थे। जिस समय इस योजना के खिलाप देशभर में जोरदार विरोध हो रहा था। उस समय उन्होंने कहा था कि सरकार को यह योजना वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर पीएम मोदी मिलने का वक्त दें तो उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे।

सत्यपाल मलिक ने कहा था, “देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, अग्निपथ स्कीम पर सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए। यह योजना बहुत शर्मनाक है, युवाओं को नीचा दिखाएगी और इस योजना से युवाओं का कोई लाभ नहीं होने वाला है। इसलिए इस योजना को वापस लिया जाना चाहिए।”

वहीं कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान को आधार बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। वाह मोदी जी वाह… आप तो बड़े कलाकार निकले।”

 

SHARE