यूपी के हरदोई में मस्जिद के गेट बाहर लिखा ‘जय श्री राम’

नई दिल्ली,  यूपी के हरदोई में एक मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिख दिया गया। इतना ही नहीं मस्जिद के बाहर के दो खभों पर भी गेरुआ रंग का पेंट कर दिया गया। जब सुबह नामज पढ़ने लोग आए तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।

ऐसा लग रहा है मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखकर दंगे भड़कने की कोशिश की गई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार करने आश्वासन दिया गया। वहीं मुफ्ती अब्दुल शमी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि यह घटना सांडी कस्बे की है। यहां की बिलग्राम चुंगी के पास तंजीम मस्जिद है, जिसके लोहे के गेट पर किसी ने रात को जय श्रीराम लिख दिया। गेट सफेद रंग का था, जिसपर भगवा रंग से जय श्रीराम लिखा गया था। पास में दो पिलर पर भी भगवा रंग पोता गया था।

सुबह जब नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे तो ये देखकर उन्हें बुरा लगा। इसकी शिकायत उन्होंने पास के पुलिस थाने में की ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया।

एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया। एसपी ने तुरंत कपड़ा मंगवाकर गेट और पिलर को साफ कराया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया।

एसपी से मस्जिद के मुफ्ती अब्दुल शमी व अन्य लोगों ने शरारती तत्वों को जल्द पकड़ने की मांग की। इसपर एसपी ने उन्हें 24 घंटे में जांच कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। कहा ” किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। हिंदू-मुस्लिम भाईचारा को तोड़ने की कोशिश करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इस मामले में मुफ्ती अब्दुल शमी ने बताया, ” सांडी कस्बे में हमेशा हर त्योहार भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। अभी तक इस प्रकार की किसी ने जुर्रत नहीं की और एक दूसरे के त्योहार में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा देखने को मिलता था, लेकिन इस घटना से भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की है। जिसमें कस्बे के किसी बड़े का हाथ हैं। जो भी इस घटना में सम्मिलित हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे दोबारा कोई ऐसी घटना अंजाम ना दे सके।

SHARE