आजाद मार्केट एरिया बिल्डिंग हादसे के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार : कलीमुल हफीज

एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई और क्यों आम आदमी पार्टी में नियमों की धज्जियां उड़ा कर निर्माण होने दिया…

नई दिल्ली, ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने दिल्ली के आजाद मार्केट इलाक़े में निर्माणाधीन इमारत के गिरने और मज़दूरों के घायल होने पर दुख जताते हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया है।

मजलिस प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि एमसीडी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और भाजपा के तहत काम कर रही है और एमसीडी के एकीकरण से पहले तक भाजपा ही कारपोरेशन में सत्ताधारी पार्टी थी इसलिए इस हादसे के लिए भारतीय जनता पार्टी और एमसीडी जिम्मेवार है।

आम आदमी पार्टी जो दिल्ली सरकार में है, ने जिस तरह अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और जिस तरह से नियम कानून की अवहेलना होती रही है, आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली प्रशासन ने नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर बनने वाली बिल्डिंग पर चुप्पी साधे रखी है।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा यह कोई पहला मामला नहीं है जब दिल्ली में इमारत गिर गई हो, इससे पहले भी कई इमारतें गिरी हैं लेकिन दिल्ली सरकार और एमसीडी ने उससे कोई सबक नहीं सीखा और ग़ैर क़ानूनी नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिल्डिंग बनवाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा इस मामले में भी 4 मंजिला इमारत सिर्फ 1 साल में बना दी गई, क्या एमसीडी के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी? या मिलीभगत के साथ यह बिल्डिंग बनाई जा रही थी? जो ग़रीब मजदूर घायल हुए हैं उनका इलाज दिल्ली सरकार कराए, यह उसका कर्तव्य है लेकिन प्रश्न यह है कि बिल्डिंग बनने और बिल्डिंग गिरने के जिम्मेवारी कौन लेगा?

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है इस पूरे मामले में हाई लेवल कमेटी बनाकर जांच कराई जाए और जो भी दिल्ली सरकार और कारपोरेशन के अधिकारी लिप्त पाए जाते हैं उनके ख़िलाफ़ उपयुक्त कार्यवाही की जाए जिससे दिल्ली में दोबारा कोई ऐसा हादसा ना हो।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com