यूपी : चबूतरे पर चढ़ी बकरी तो… संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर कर दी मुस्तकीम की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक मुस्लिम युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां उसे बस इसलिए मारा गया क्योंकि उसकी बकरी एक समने रहने वाले हिंदू पड़ोसी के चबूतरे पर चढ़ गई थी।

इतनी सी बात पर संदीप ने 22 लोगों के साथ मिलकर मुस्तकीम के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिवार के लोगों को भी पीटा। मुस्तकीम को इतना मारा की उसकी अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल है।

पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल कि मंगलवार दोपहर कटरा बाजार रसूलियत खान मुहल्ले का रहने वाली मुस्तकीम की एक बकरी उसके सामने के घर में रहने वाले संदीप के चबूतरे पर चढ़ गई, जिसे संदीप ने मार कर भगा दिया। इस बीच मुस्तकीम के बेटों सलमान और आफताब ने बकरी को मारने का विरोध किया था और थोड़ी कहा-सुनी भी हुई, लेकिन मामले को शांत करा दिया गया था।

वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रात 10 बजे के बाद पिंटू, कल्लू, संदीप, राजेश, प्रमोद और प्रदीप मुस्तकीम के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। इन सभी लड़को के साथ बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मुस्तकीम के घर में घुस गए और  घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं इसमें सबसे ज्यादा मुस्तकीम को मारा जिसमें उसकी मौत हो गई।

वहीं इस हमले में मुस्तकीम के बेटे सलमान और आफताब के साथ-साथ बेटियां शीबा और शबनम घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी मोमिना बेगम की तहरीर पर नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अलग-अलग आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

मामले के सात आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सभी नामजद आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

SHARE